यूपी में बेकाबू हालात: लखनऊ में व्यापारियों ने तीन दिन के लिए बाज़ार बंद करने का किया ऐलान, 24 घंटे में 20 हज़ार नए केस

उत्तर प्रदेश में हालात बेकाबू होने की ओर बढ़ रहे चुके हैं.

Published: April 14, 2021 11:12 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Corona Spike, Corona Spike in india
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हालात बेकाबू होने की ओर बढ़ रहे चुके हैं. 24 घंटे में 20 हज़ार कोरोना के मामले सामने आए हैं. ये पहला मौका है जब इतने अधिक कोरोना केस मिले हैं. नए मरीजों की संख्या लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हालात बेहद बिगड़ चुके हैं. लखनऊ पांच हज़ार से अधिक केस मिल रहे हैं. यहाँ के शमशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी हुई है. लखनऊ में बिगड़ते हालात के बीच व्यापारियों ने बड़ा फैसला किया है. लखनऊ हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन ने दुकानें बंद करने का फैसला लिया है. व्यापारियों के अनुसार, वह लखनऊ भर में 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे.

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की गति लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण हालात दिनों दिन बिगड़ रही है. उत्तर प्रदेश में बुधवार को भी जो बीते 24 घंटे की में 20,510 नए संक्रमित मिले हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 5433 मरीज मिले हैं. इसी तरह प्रयागराज में 1702 कानपुर नगर में 1221, वाराणसी में 1585 मरीज मिले है. इसके अलावा आज प्रदेश में कुल 68 मौतें भी हुई हैं.

यह जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,517 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 11 हजार 835 है.

गत एक दिन में कुल 2,10,121 सैम्पल की जांच की गयी. राज्य में अब तक कुल 3,73,84,344 सैम्पल की जांच की गयी है. इसमें 90,000 से अधिक सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 20,510 नये मामले आये हैं. प्रदेश में 1,11,835 कोरोना के एक्टिव मामले में से 97,190 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1648 लोग तथा शेष मरीज चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 4,517 तथा अब तक 6,22,810 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,02,355 क्षेत्रों में 5,33,036 टीम दिवस के माध्यम से 3,22,32,684 घरों के 15,62,12,814 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं. इस प्रकार कुल 97,42,084 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है.

ज्ञात हो कि यूपी में कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते सात दिन में रोज करीब दो हजार नए संक्रमित सामने आने से प्रदेश में स्थिति बेहद विकराल होती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यादव व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी भी बुधवार को इसके संक्रमण की चपेट आ गए हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.