
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Yogi Adityanath 2.0: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की भारी जीत के बाद आज गुरुवार शाम को बीजेपी विधायक दल का नेता (leader of the legislature party ) चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, उत्तर प्रदेश के लोगो का यह भरोसा है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है (Modi hai toh mumkin hai).‘हमें दोबारा मिलकर राज्य के कल्याण के लिए काम करना होगा. यूपी देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, मुझे अभी बहुत सारे काम आगे आने वाले सालों में करने होंगे.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विधायकों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कार्यवाहक सीएम योगी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में पीएम मोदी के समर्थन से यूपी में कई विकास परियोजनाएं सफलतापूर्वक की गईं. पहली बार लोगों को लगा कि गरीबों के लिए घर बन सकते हैं, पहली बार लोगों को एहसास हुआ कि यूपी दंगा मुक्त हो सकता है.
The people of Uttar Pradesh had this belief ‘Modi hai toh mumkin hai’. We have to work together again for the betterment of the state. UP is the most populated state in the country, there is a lot of work I have to do in the coming years: UP CM-designate Yogi Adityanath pic.twitter.com/6doQptj9p6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2022
लखनऊ के लोकभवन में आयोजित बीजेपी के विधायक दल की मीटिंग को अमित शाह की मौजूदगी में योगी ने कहा, पहली बार किसी सीएम ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया और पार्टी दूसरी बार (उत्तर प्रदेश में) सत्ता में आई है. ऐसा पहली बार हुआ है. यह पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हुआ है.
5 वर्षों तक उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में सेवा का अवसर मिला। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य चलाए गए, इसका परिणाम है कि हमें प्रदेश में प्रचंड बहुमत का जनादेश मिला। मैं आप सभी का आभारी हूं, मुझे पुन: विधायक दल का नेता चुना गया: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath pic.twitter.com/ypcYnlCiEJ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 24, 2022
सीएम योगी ने कहा, राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि लगातार दूसरी बार एक ही पार्टी का कोई मुख्यमंत्री बना हो…मेरे पास 2017 से पहले कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था और न ही शासन के किसी दायित्व का निर्वाहन किया था. पार्टी ने 2017 में मुझ पर विस्वास किया. 2017 से हम प्रदेश को कुशासन से सुशासन की तरफ ले गए. अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. सुशासन को और कैसे सुदृढ़ करना है. इस पर हम सभी को कार्य करना है.
कार्यवाहक सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश अगर विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त करता है तो यह देश के विकास के लिए भी सहायक होगा. उत्तर प्रदेश देश का छठी सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश है. हमने उत्तर प्रदेश के बजट को 2 लाख करोड़ से 6 लाख करोड़ रुपए पर लाने का काम किया.
बता दें की योगी आदित्यनाथ कल 25 मार्च को 4 बजे के बाद मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की कुल सीटों की संख्य 273 है, जबकि सपा को 125, कांग्रेस को 2 और बसपा को महज 1 सीट मिली है. बीजेपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार योगी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई शीर्ष नेताओं के शामिल होंगे.
योगी आदित्यनाथ नीत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ 403 सदस्यीय विधानसभा में 274 सीटों पर जीत दर्ज की है और यह गत तीन दशक में पहली बार है जब निवर्तमान सरकार ने राज्य की सत्ता में वापसी की है. (इनपुट-एएनआई, भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें