
Yogi Adityanath Shapath: 'योगी का राजतिलक', खचाखच भरे इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने CM पद की शपथ ली
Yogi Adityanath Shapath: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली. चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद सीएम के रूप में योगी दूसरी बार यूपी के सीएम बने. योगी के सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद उनकी नई कैबिनेट में शामिल मंत्री भी शपथ ले रहे हैं.

Live Updates
-
अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालू ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली
-
राज्यपाल ने जयंत प्रताप सिंह राठौर और दयाशंकर सिंह को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ दिलाई
-
धर्मवीर प्रजापति और असीम अरुण ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली
-
राज्यपाल ने गुलाब देवी और गिरीश चंद्र यादव को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ दिलाई
-
रविंद्र जायसवाल और संदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली
-
नितिन अग्रवाल, और कपिल देव अग्रवाल ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली
उत्तर प्रदेश: नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ ग्रहण की। pic.twitter.com/nGF0tEOIrC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
-
संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश के मंत्री के तौर पर शपथ ली
-
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश के मंत्री के तौर पर शपथ ली.
-
राज्यपाल ने योगेन्द्र उपाध्याय को उत्तर प्रदेश के मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई
-
अरविंद कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मंत्री के रूप में शपथ ली
Yogi Adityanath Shapath: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली. चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद सीएम के रूप में योगी दूसरी बार यूपी के सीएम बने. योगी के सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद उनकी नई कैबिनेट में शामिल मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. योगी के शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियां की गई थीं. इस शपथ ग्रहण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शामिल हैं. विपक्ष के कई गणमान्य नेताओं को भी योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा गया था.
Also Read:
इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह से पहले गोरखपुर मंदिर के प्रधान पुजारी ने विशेष पूजा की. शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगाई गई.
संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित कुल 60 मंत्री हो सकते हैं. शपथ ग्रहण से पहले गोरखनाथ मंदिर में 11 क्विंटल लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया. बुधवार को यूपी विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबको अब प्राण- प्रण से काम करना होगा. हमारी भूमिका सेवक की होनी चाहिए, मालिक बनने की भूल न करें. पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है, मैं उसे कायम रखूंगा. योगी ने कहा-हम सब बिना झुके, बिना रुके, बिना डिगे, बिना थके पूरी ईमानदारी और तत्परता से काम करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें