Top Recommended Stories

Yogi Cabinet: कांग्रेस सिंह के स्‍वतंत्र देव बनने के सियासी सफर में अब कैबिनेट मंत्री, देखें Political Journey

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में बतौर मंत्री शपथ लेने वाले स्‍वतंत्र देव सिंह के राजनीतिक जीवन यात्रा में यह महत्वपूर्ण पड़ाव है

Updated: March 25, 2022 8:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Yogi Cabinet, PM Modi, BJP, UP, Uttar pradesh, Politics, UP Cabinet, Swatantra Dev Singh,
यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी निभा रहे स्‍वतंत्रदेव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में बतौर मंत्री शपथ ली है.

लखनऊ: बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष (UP BJP president ) स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को यूपी के कैबिनेेट में आज जगह दी गई है. उत्तर प्रदेश के 18वीं विधानसभा चुनाव (18th Assembly elections in Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी को मिले पूर्ण बहुमत (BJP’s absolute majority) का श्रेय तमाम लोगों के खाते में जाता है, जिनमें से एक महत्वपूर्ण नाम शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री (cabinet minister) के रूप में शपथ लेने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्षस्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) का भी है. बीजेपी की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्‍वतंत्र देव सिंह का नाम माता-पिता ने कांग्रेस सिंह रखा था, लेकिन भाजपा की राजनीति से जुड़ने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया. कांग्रेस सिंह से स्‍वतंत्र देव सिंह तक के सफर में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे.

Also Read:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में बतौर मंत्री आज शपथ लेने वाले स्‍वतंत्र देव सिंह ने लंबा संघर्ष किया है और आज का यह समारोह कांग्रेस सिंह के स्‍वतंत्र देव सिंह बनने तक की संघर्षपूर्ण कहानी का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.

स्वतंत्र देव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की जनता ने किसी पार्टी को करीब चार दशक (37 साल) बाद में राज्य में लगातार दूसरी बार जनादेश दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में 1985 में जनता ने कांग्रेस को लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया था, लेकिन उसके बाद से अभी तक कोई बार लगातार दो बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में नहीं लौटी.

मिर्जापुर जिले के एक गांव में 13 फरवरी, 1964 को जन्मे स्‍वतंत्र देव ने बुंदेलखंड को अपनी राजनीतिक जमीन बनाया. मूल रूप से अति पिछड़ी कुर्मी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले स्‍वतंत्र देव का पठन-पाठन जालौन में पुलिस सेवा में रहे बड़े भाई की देखरेख में हुआ.

स्‍वतंत्र देव 16 जुलाई, 2019 से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. इसके पहले वह भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष, दो बार प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. विधायक निर्वाचित होने से पहले सिंह विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) थे, वह पहले भी उच्‍च सदन के सदस्य रह चुके हैं. 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित पिछली भाजपा सरकार में स्वतंत्र देव को परिवहन राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया गया था. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.