Top Recommended Stories

Yogi Government 2.0: योगी आदित्यनाथ आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM समेत BJP शासित राज्यों के सीएम होंगे शामिल

Yogi Adityanath Swearing-in: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम चार बजे लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) पद की शपथ लेंगे.

Published: March 25, 2022 12:11 AM IST

By Parinay Kumar

Yogi Adityanath, Uttar Pradesh
Danish, 32-year-old took oath as a minister of state with other cabinet members on Friday.

Yogi Adityanath Swearing-in: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम चार बजे लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) पद की शपथ लेंगे. भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi),गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख उद्योगपतियों के भी शामिल होने की उम्मीद है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee International Cricket Stadium) में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और 60 अन्य बिजनेस टाइकून को भी आमंत्रण भेजा गया है. योग गुरु बाबा रामदेव, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें आमंत्रित किया गया है.

Also Read:

लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से 50 से अधिक संतों को निमंत्रण भेजा है. इनमें अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के लोग भी शामिल हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया. भाजपा द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सह पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया.

राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद आदित्यनाथ ने भी राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की तथा राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया.

योगी आदित्यनाथ ने BJP विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘आज पार्टी ने मुझे फिर से जिम्मेदारी दी है. मैं फिर से वचन देता हूं कि हम बिना डिगे, बिना थके, बिना रुके प्रधानमंत्री के विजन (दृष्टिकोण) के अनुरूप उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को जनार्दन (भगवान) मानकर उनकी सेवा के लिए पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ समर्पित भाव से काम करेंगे. हमारा पूरा विधायक दल इस अभियान का साक्षी बने और एक टीम के साथ तौर पर काम करता दिखे.’ उन्होंने कहा, ‘हम शासन में आते हैं तो मालिक बनने की भूल कभी ना करें. हम सेवक बनकर काम करें. हमारी भूमिका व्यवस्था के संरक्षक के रूप में है. पार्टी की जो व्यवस्था होगी उसके तहत हम पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर अपने संबोधन में सभी विधायकों से कहा, ‘हम सबको लगता है कि हमारी लोकप्रियता है, मगर पार्टी सबसे ऊपर होती है. पार्टी की नीतियां ही पार्टी के लिए लोकप्रियता का सृजन करती हैं. हमारा दायित्व है कि पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश के विकास की नींव डालने का जो काम हुआ है, अब हमें उस पर समृद्ध इमारत बनानी है.’

उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा को पूरा करने का काम आप सभी विधायकों को करना है. आज हम सब विजय के आनंद के साथ-साथ यह संकल्प भी लेकर जाएंगे कि जो कानून-व्यवस्था को दृढ़ता प्रदान करने का काम पांच साल तक हुआ है उसे हम और सुदृढ़ बनाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें