
Tractor Rally में मारा गया युवक ऑस्ट्रेलिया में करता था पढ़ाई, परिवार को नहीं थी जानकारी कि...
Youth Killed in Tractor Rally: गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली में मारे गए युवक की पहचान हो गई है.

Youth Killed in Tractor Rally: गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली में मारे गए युवक की पहचान हो गई है. वह युवक कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से भारत आया था. वह ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करता था. उसकी उम्र 27 साल थी. वह तीन दिन पहले ही किसान आंदोलन से जुड़ा था. किसान आंदोलन से जुड़ने के बाद उसके दिल्ली जाने के बारे में उसके परिवार को कोई जानकारी नहीं थी.
Also Read:
- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : केंद्रीय मंत्री के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
- Bihar News: प्रेस कांफ्रेंस में अचानक रोने लगे बीजेपी नेता अश्विनी चौबे, सीएम नीतीश पर लगाए ये गंभीर आरोप-देखें वीडियो
- बिहार पहुंचे राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी, एक महीने में मामला सुलझा लें वरना...
दरअसल, यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर इलाके से कई किसान आंदोलन में भाग लेने गए हैं. मंगलवार को दिल्ली के आईटीओ के पास ट्रैक्टर हादसे में मारे गए युवक की पहचान नवरीट (Navreet) के रूप में हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वह जिले के दिबदिबा गांव का करने वाला था.
रिपोर्ट के मुताबिक वह जिस ट्रैक्टर पर सवार था वह टैक्टर पलट गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर रैली के दौरान कई किसान पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने के लिए बेहद खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चला रहे थे.
पुलिसकर्मी घायल नवरीट को बचाने उसके पास गए लेकिन प्रदर्शनकारी कोई सहायता नहीं करने दिए. पुलिस का कहना है कि हमने देखा कि प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर से बैरिकेड्स को टक्कर मार रहे थे.
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी युवक के शव के साथ बैठे थे. वे पुलिस को पास नहीं पहुंचने दिए. पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें