Top Recommended Stories

Assembly Elections 2022: चुनाव के ऐलान के बाद UP में भाजपा के कार्यकर्ताओं से आज पहली बार बात करेंगे PM मोदी

Assembly Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव की घोषणा (Election Date Announce) के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi Constituency) में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.

Updated: January 18, 2022 2:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Assembly Elections 2022:  चुनाव के ऐलान के बाद UP में भाजपा के कार्यकर्ताओं से आज पहली बार बात करेंगे PM मोदी
PM Narendra Modi (File Photo)

Assembly Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव की घोषणा (Election Date Announce) के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi Constituency) में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. भाजपा काशी क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव (Mahesh Chandra Srivastava) ने कहा कि काशी के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत मंगलवार सुबह 11 बजे NAMO एप के जरिए होगी. पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के लिए अपने सुझाव, विचार, इनपुट और सवाल ऐप के कमेंट सेक्शन में साझा करने को कहा गया है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री बातचीत के दौरान कर सकते हैं.

Also Read:

श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। यह बातचीत काशी से शुरू होगी. बातचीत नमो एप के जरिए होने जा रही है, इसलिए कोविड-19 के मद्देनजर किसी भी स्थान पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जमा नहीं होना है.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नवीनतम निर्देशों के अनुसार कोई भी सभा आयोजित की जाएगी.

पीएम की अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ यह बातचीत ऐसे समय में होने जा रही है जब आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार है. श्रीवास्तव ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बारे में खासकर वाराणसी को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं है, क्योंकि यहां के लोगों ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास देखा है और वे मतदान करते समय इसे ध्यान में रखेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 8:15 AM IST

Updated Date: January 18, 2022 2:46 PM IST