Top Trending Videos

सिंगल चार्ज में 1100km चलेगी Huawei की ‘Aito M5’ कार, डिलीवरी शुरू, जानें किसे देगी टक्कर- WATCH

कंपनी ने पिछले साल इलेक्ट्रिक वीकल (EV) की मैन्युफैक्चरिंग के लिए पार्टनरशिप की थी और SERES के साथ मिलकर Aito M5 कार पर काम शुरू किया था.

Published: March 9, 2022 8:46 PM IST

By Nitin Gupta

चीन की कंपनी हुवावे (Huawei) ने इलेक्ट्रिक वीकल (EV) की मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए पार्टनरशिप की थी. SERES के साथ मिलकर (1100km electric car range) एक कार पर काम शुरू किया, जिसका नाम Aito M5 है. यह Huawei के HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाली पहली कार है. जो कि बिजली (single charge) और ईंधन (electric car) दोनों से चलती है. Aito M5 एक मीडियम साइज वाली SUV है. Aito M5 की पहली डिलि‍वरी इस साल यानि कि 2022 में शुरू होगी. Aito M5 की चीन में कीमत 249,800 युआन (30,39,951 रुपये) से शुरू होती है और इसके फ्लैगशिप वेरिएंट के दाम 319,800 युआन (38,91,818 रुपये) से शुरू होते हैं. इस कार की प्री-बुकिंग 25 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसने महज 4 दिनों में 6500 यूनिट्स के आंकड़े को पार कर लिया. Huawei की ‘Aito M5’ कार के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें