Aamir Khan Birthday Special: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं. आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) ने आमिर के बर्थडे पर एक स्पेशल गिफ्ट भेजा है, जिसे आमिर लाइफ का बेस्ट (Aamir Khan Birthday Gift) गिफ्ट बता रहे हैं. आमिर ने बताया कि पत्नी और उनके बीच हाल ही में (Aamir Khan Birthday Special) बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने एक्स वाइफ (Aamir Khan Best Movie) किरण राव से अपनी कमजोरी और कमियों के बारे में बताने को कहा था, जिसपर वह काम कर सकें. किरण ने 10 से 12 प्वाइंट्स की एक लिस्ट तैयार कर दी है. आमिर (Aamir Khan Ex Wife Kiran Rao) ने कहा कि किरण ने जो प्वाइंट्स का जिक्र किया है उसे देखकर वह काफी हैरान हैं. किरण ने ईमानदारी और प्यार से उनकी कमजोरी को बताया है. किरण की ओर से आमिर को दिए गए गिफ्ट के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.