
Title: बिना PAN वाले बैंक खातों पर सरकार सख्ती की तैयारी में, 11 करोड़ बैंक खाते होंगे निशाने पर | Watch Video
भारत में करीब 11 करोड़ बैंक खाते PAN से लिंक नहीं हैं. टैक्स चोरी, क्रिप्टो, आतंकी फंडिंग जैसी गतिविधियों के चलते सरकार की चिंता बढ़ी हुई है. इस मामले पर हाई लेवल मीटिंग में चिंता जताए जाने के बाद सरकार ने सख्ती करने का फैसला किया है | Watch Video
Action Against Bank Accounts: सरकार ने बैंक खातों को PAN से Link करने की समय सीमा कई बार बढ़ाई लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में बैंक खाते ऐसे हैं जो PAN से नहीं जुड़े हैं. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 11 करोड़ बैंक खाते PAN से लिंक नहीं हैं. टैक्स चोरी, क्रिप्टो, आतंकी फंडिंग जैसी गतिविधियों के चलते सरकार की चिंता बढ़ी हुई है. इस मामले पर हाई लेवल मीटिंग में चिंता जताए जाने के बाद सरकार ने सख्ती करने का फैसला किया है | Watch Video
Also Watch
Also Read:
- आपके पास है PPF, NPS, SSY खाता, तो 31 मार्च से पहले कर ले ये काम; वर्ना नहीं मिलेगी ये सुविधा
- Taj Mahal Tax: ताजमहल को पानी का भरना होगा टैक्स, नहीं तो जब्त होगी प्रापर्टी, नगर निगम ने भेजा नोटिस | Watch Video
- 'No Money for Terror' मीटिंग से Pakistan और Afghanistan को निकाला, चीन पर NIA का ये रुख | Watch Video
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें