Top Trending Videos

Ajay Devgan: अजय देवगन के Birthday पर जाने उनकी अनसुनी कहानी और आने वाली Movies

Ajay Devgan: अजय देवगन हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। इस 2 अप्रैल को अजय देवगन अपना 52 बर्थडे (Happy Birthday Ajay Devgan) सेलिब्रेट कर रहे है, जाने उनकी अनसुनी कहानी और आने वाली Movies.

Updated: April 1, 2021 10:49 PM IST

By Toshi Tiwari

Ajay Devgan: अजय देवगन हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं. अजय ने अपने फिल्‍मी (Ajay Devgan Movies) करियर की शुरूआत 1991 में आई फिल्‍म ‘फूल और कांटे’ (Ajay Devgan first movie) से की थी. यह फिल्‍म उस समय सुपरहिट रही थी. इस फिल्‍म में दो मोटरसाइकिलों पर पैर रखकर उनके द्वारा किया गया स्‍टंट आज भी चर्चा का विषय बना रहता है.

Also Watch

Also Read:

अजय की कई फिल्‍में, लीजेंड ऑफ भगत सिंह, रैनकोट, गंगाजल, युवा, अपहरण ओमकारा, गोलमाल, वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुम्‍बई, राजनीति, सिंघम, सन ऑफ सरदार, बादशाहो, शिवाय और रेड (Ajay Devgan top movies)दी हैं जिन्‍होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है.

उनकी निजि ज़िन्दगी की बात करे तो अजय का जन्‍म 2 अप्रैल 1969 को दिल्‍ली में हुआ था. उनके (Ajay Devgan Family) परिवार का बॉलीवुड से बहुत की करीबी का रिस्‍ता रहा है. देवगन के पिता, वीरू देवगन, एक स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म निर्देशक थे. अजय देवगन की शादी मशहूर अभिनेत्री काजोल (Ajay Devgan and Kajol) से हुई है, वह पहली बार 1995 में आई फिल्म ‘हलचल’ में नजर आई थी। इस 2 अप्रैल को अजय देवगन अपना 52 बर्थडे (Happy Birthday Ajay Devgan) सेलिब्रेट कर रहे है. उनको जन्मदिन की बधाइयाँ.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें