
Alia Bhatt स्टारर Gangubai Kathiwadi में कैमियो करेंगे Ajay Devgn, नज़र डालिए उनकी अब तक के बेस्ट और अपकमिंग कैमियो रोल्स पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक Ajay Devgn का इस फ़िल्म में केवल 20 मिनट का रोल है मगर वह करीम लाला, जो कि गंगुबाई का राखी भाई है, का किरदार निभाते दिखाई देंगे. इससे पहले भी अजय देवगन ने कई फिल्मों में कैमियो रोल्स किए हैं और कुछ अगामी फ़िल्मों में भी वे कैमियो रोल्स करते दिखाई देंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह फिल्में. वीडियो में देखिए पूरी लिस्ट.
Ajay Devgn cameo roles: हाल ही में आलिया भट्ट की अगामी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. जहां ऑडियंस आलिया की परफॉर्मेंस देख स्तब्ध रह गई, वहीं (Upcoming cameo roles of Ajay Devgn) ट्रेलर में अजय देवगन को भी एक बढ़िया अवतार में लोगों ने देखा. बता दें अजय देवगन (Ajay Devgn) इस फ़िल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका इस फ़िल्म (Gangubai Kathiawadi) में केवल 20 मिनट का रोल है मगर वह एक अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. वह गंगुबाई के राखी भाई करीम लाला किरदार कर कर रहे हैं। इससे पहले भी अजय देवगन ने कई फिल्मों में कैमियो रोल्स किए (Ajay Devgn best cameo roles) हैं और कुछ अगामी फ़िल्मों में भी वे कैमियो रोल्स करते दिखाई देंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह फिल्में. वीडियो में देखिए पूरी लिस्ट.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें