
Akshay Kumar Controversy: तंबाकू ब्रांड्स का प्रचार करने के लिए फैंस से मांगी माफी, लोगों ने उड़ाया मज़ाक; इन Actors की भी उड़ चुकी है खिल्ली
हाल ही में एक्टर शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ विमल पान मसाला के एड में नज़र आएं थे जिसके बाद से फैंस उनसे काफी खफा हुए थे और जमकर उड़ाया था उनका मज़ाक.
Akshay Kumar Controversy: फैंस की तरफ से कई बार ट्रोल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार तंबाकू ब्रांड्स का प्रचार करके के लिए लोगों ने मांग ली (Akshay Kumar Controversy) है माफी. उन्होंने कहा की वे ब्रांड विमल इलाइंची के लिए अब कोई विज्ञापन नहीं करेंगे. बता दें, हाल ही में एक्टर शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ विमल पान मसाला के एड में नज़र आएं थे जिसके बाद से फैंस उनसे काफी खफा (Akshay Kumar tobacco ads) हुए थे और जमकर उड़ाया था उनका मज़ाक. वैसे आपको बता दें अक्षय कुमार ही सिर्फ ऐसे अभिनेता नहीं हैं जिनका टोबैको ब्रांड्स का प्रचार करने पर मज़ाक बना है. एक्टर्स जैसे शाहरुख खान और रश्मिका मंडाना भी हो चुके हैं फैंस द्वारा ट्रोल. वीडियो में जानिए कौन हैं वे अभिनेता/अभिनेत्री.
Also Watch
Also Read:
- Celebs Spotted: शहनाज़ गिल ने सारा अली खान को किया किस, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप | Watch Video
- 'Gaslight' की प्रमोशन में पटोला बनकर पहुंची सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह ने भी चलाया अदाओं का जादू | Watch Video
- Celebs Spotted: ऑस्कर के बाद मुंबई लौटीं दीपिका पादुकोण, देसी लुक में दिलों की धड़कनें बढ़ा गई अरबाज खान की विदेशी गर्लफ्रेंड
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें