फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को लेकर आलिया भट्ट खासी चर्चा में हैं और आज आखिराकर ये पर्दे पर आ गई है और कोरोना के बाद ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी बजट की फिल्म है. अब तक आए रिव्यू के हिसाब से आलिया ने पर्दे पर कमाल का काम किया है. ऐसे में इस खास इंटरव्यू में आलिया (Alia Bhatt) ने बताया कि गंगूबाई का किरदार उनके लिए बहुत स्पेशल है. इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी. आलिया ने बताया कि कोरोना की वजह से शूटिंग शेड्यूल में कई बार बदलाव हुए शूटिंग रोक (Alia Bhatt exclusive) दी गई थी. लेकिन जब सेट पर सभी वापस लौटे तो उसी जोश के साथ काम शुरू हुआ. इसके साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर के साथ रिश्ते पर और अपने 10 साल के करियर पर भी बात की है. तो आइए देखते हैं एक्ट्रेस का ये खास इंटरव्यू.