सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए हुए लहंगे में जच रही थी दुल्हन आलिया, बाकि सभी सेलेब्स के आउटफिट और डिजाइनर के बारे भी जानिए
सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए हुए लहंगे में जच रही थी दुल्हन आलिया, बाकि सभी सेलेब्स के आउटफिट और डिजाइनर के बारे भी जानिए
आलिया और रणबीर कपूर की शादी हो गई है. शादी में आलिया भट्ट ने सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ आउटफिट और ज्वेलरी पहना था. आलिया-रणबीर की शादी में पहुंचे बाकि सभी सेलेब्स के आउटफिट और डिजाइनर के बारे में जानें.
Alia-Ranbir wedding dress: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूजे के हो गए हैं. दोनों पति-पत्नी (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor wedding) बन गए हैं. शादी में ये कपल चटकीले रंगों को छोड़ माइल्ड कलर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding dress) का चुनाव किया. आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. इस ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी पर बेहद ही बारीक तिल्ला वर्क किया था. साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यासाची हेरिटेज ज्वेलरी पहनी (alia bhatt and ranbir kapoor) थी. ज्वेलरी में अनकट डायमंड्स लगे थे और हाथ में पर्ल्स थे. आलिया भट्ट के गहनों की बात करें तो उनकी अनोखी माथापट्टी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. वहीं,रणबीर कपूर ने सिल्क की शेरवानी पहनी थी,जिसपर अनकट डायमंड बटन्स लगे थे। आज इस वीडियो में हम आपको शादी में आए बॉलीवुड के खास मेहमानों के कपड़े और इनके डिजाइनर के बारे में भी बताएंगे।