आलिया के मंगलसूत्र में लिखा है 8, जानिए इसके पीछे की वज़ह

आलिया अपने पति रणबीर कपूर से इतना प्यार करती है कि उन्होंने मेहंदी से लेकर मंगलसूत्र तक में पति रणबीर का लकी नंबर 8 लिखवाया है. जानें पूरी डिटेल वीडियो में।

Published: April 15, 2022 6:43 PM IST

By Satakshi Singh


Alia Bhatt Mangalsutra: आलिया रणबीर से इतना प्यार करती हैं कि उन्होंने मंगलसूत्र से लेकर मेहंदी तक को रणबीर से कनेक्टेड रखा. आलिया के मंगलसूत्र में infinity का साइन बना हुआ था, जिसे (alia bhatt mangalsutra pics) अगर सीधा करके देखें तो वह नंबर 8 दिखता है. यह रणबीर का लकी नंबर है। अब आलिया भी इस नंबर को अपना लकी चार्म मानने लगी हैं. आलिया का मंगलसूत्र काफी ज्यादा ख़ास है। आलिया ने मेहंदी सेरिमनी में भी रणवीर (alia bhatt mangalsutra design) का लकी नंबर 8 लिखवाया था. साथ ही रणवीर के नाम का पहला लेटर R भी लिखवाया था. आलिया भट्ट की मेहंदी से लेकर मंगलसूत्र और कलीरा तक सबकुछ था रणबीर के नाम इसके बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 15, 2022 6:43 PM IST