Top Trending Videos

क्या आपके भी तेजी से गिर रहे हैं बाल, कहीं आपको एलोपेसिया एरेटा तो नहीं-Watch

एलोपेसिया एरेटा में बाल बहुत झड़ने लगते हैं. त्वचा विशेषज्ञों ने इसे एक ऑटोइम्यून विकार का नाम दिया है. यह समस्या तब होती है, जब इम्यून सिस्टम हेयर फॉलिकल पर हमला करते हैं. यही कारण है कि बाल तेजी से टूटने लगते हैं.

Published: March 29, 2022 7:46 PM IST

By Video Desk

Alopecia Areata: महिला और पुरुष का बाल झरना आज के समय में आम समस्या है. कई बार बाल इतने टूटते हैं कि गंजेपन की स्थिति पैदा हो जाती है. यदि आपके बाल भी नॉर्मल  (hair problem) से कुछ ज्यादा ही टूट रहे हैं और स्कैल्प पर जगह-जगह छोटे-छोटे पैचेज बन रहे हैं, तो यह आम समस्या नहीं हैं. यह एलोपेसिया एरेटा (what is Alopecia areata) की समस्या हो सकती है. एलोपीसिया एरेटा (Alopecia areata) एक ऑटोइम्यून बीमारी (Autoimmune Disease) है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम और सफेद रक्त कोशिकाएं जिनका काम बीमारियों (Hair loss treatment) से लड़ना है. वे हेयर फॉलिक्स पर ही हमला करने लगते हैं. यही कारण है कि बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. ऑस्कर विनर विल स्मिथ की पत्नी को भी एलोपेसिया एरेटा बीमारी है.  एलोपेसिया एरेटा के बारे विस्तार से वीडियो में जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 29, 2022 7:46 PM IST