Top Trending Videos

लॉकडाउन के बीच अभिनेता अमोल पाराशर से खात बातचीत, हर सवाल का दिया सटीक जवाब

हमारे सहयोगी ने फिल्मी परदे के मशहूर कलाकार अमोल पाराशर से बीत की. इस दौरान पाराशर ने कई मुद्दों पर बात की साथ ही अपने करियर व काम को लेकर भी बात की.

Published: March 31, 2020 4:54 PM IST

By Avinash Rai

नई दिल्ली: पूरा देश फिलहाल लॉकडाउन के कारण रुक सा गया है. खेल जगत हो या फिल्म जगत सब के सब अभी ठप्प पड़े हुए हैं. ऐसे में कुछ नया देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन इस बीच हमारे सहयोगी ने फिल्मी परदे के मशहूर कलाकार अमोल पाराशर से बीत की. इस दौरान पाराशर ने कई मुद्दों पर बात की साथ ही अपने करियर व काम को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिरी लॉकडाउन के कारण उन्हें भी घर पर रहना पड़ रहा है. वह खाना बना, खा रहे हैं यही नहीं उन्हें बर्तन भी खुद धोने पड़ रहे हैं.

Also Watch

Also Read:

अगर अमोल के करियर की बात करें तो साल 2009 में अमोल ने अपनी पहली फिल्म की थी. इस फिल्म का नाम रॉकेट सिंह: सेल्स मैन ऑफ द ईयर था. इस फिल्म में मुख्य किरदार में रणबीर कपूर थे. यही नहीं यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसके बाद इन्होंने फिल्म बबलू हैप्पी है, मिली, ट्रैफिक, टीवीएफ ट्रिपलिंग, टीवीएफ बिस्ट प्लीज, गबरू, होम जैसी कई फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें