
शादी के लिए अनुपमा ने अनुज को किया प्रपोज, सीरियल में आनेवाला है नया मोड़
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा ने अनुज से शादी करने का ऐलान कर दिया है. आनेवाले एपिसोड में इस सीरियल में नया मोड़ आनेवाला है. प्यार के लिए अनुपमा बा को सबके सामने जवाब देगी.
Anupamaa Spoiler Alert: अब तक आपने अनुपमा सीरियल में देखा कि अनुपमा स्टेज परफॉरमेंस (Anupamaa series) के दौरान सबके सामने (Anupamaa Anuj Wedding) अनुज से शादी का ऐलान करती है. अनुज यह ख़बर सुनकर (Anupamaa new Episode) बहुत खुश हो जाता है. आगे के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की परिवार को खुद से पहले रखने वाली अनुपमा इस बार अपना बड़ा (Anupamaa Upcoming Twist) फैसला सुनाएगी. प्यार के लिए अनुपमा बा को सबके (Anupamaa Upcoming episode) सामने जवाब देगी. अनुपमा के आनेवाले एपिसोड में बहुत ही नया मोड़ आनेवाला है. वीडियो में अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड के बारे और भी विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
- TV Celebs Iftaar Party: इफ्तार पर दिखा टीवी स्टार्स का जलवा, शिवांगी जोशी का हाथ थामे नजर आए शाहिर
- Rupali Ganguly Beauty Secrets : ये है आपकी चहीती 'अनुपमा' की ग्लोइंग स्किन का राज, जानिए रूपाली गांगुली के सीक्रेट्स
- अनुज-अनुपमा की जिंदगी में 'माया', छवि पांडे की हसीन अदाओं के दीवाने हैं लोग- देखें तस्वीरें
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें