Top Trending Videos

मास्क पहने हुए भी अनलॉक हो जाएगा फोन, Apple का आया नया अपडेट

Apple ने iOS 15.4 और iPad 15.4 अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने अपने यूजर्स को ख़ास फीचर उपलब्ध कराया है.

Published: March 15, 2022 5:20 PM IST

By Video Desk

Apple New Update: एप्पल कंपनी (Apple) ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) जारी किया है. एप्पल यूजर्स (apple users) मास्क पहने हुए भी अपनी डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे. यह नया अपडेट आईओएस 15.4 सोमवार को जारी किया गया और इसमें आईफोन के लिए कई अन्य फीचर भी दिए गए हैं. एप्पल ने एक बयान में कहा कि  एक बार डिवाइस अपडेट होने के बाद, यूज़र्स वेलकम स्क्रीन पर मास्क के साथ फेस आईडी (face id) का इस्तेमाल करने का ऑप्शन देख सकेंगे. कंपनी (Apple new update) ने अपने ट्विटर (twitter) पोस्ट में एक जीआईएफ भी शेयर किया है, जिसमें इस फीचर को एक्टिव करने (Apple latest News) का तरीका बताया गया है. इसके लिए आप अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर फेसआईडी और पासकोड के ऑप्शन पर जाएं और उसे ​एक्टिव कर दें. इस खबर के बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 15, 2022 5:20 PM IST