Top Trending Videos

Apple Spring Event 2022: APPLE के iPad Air और Mac Studio प्रोडक्ट्स की हुई एंट्री, जानिए क्या है इसकी कीमत

8 मार्च को Apple Spring Event 2022 का आयोजन हुआ. इस दौरान एप्पल कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 13 और iPad Air का नया कलर वैरिएंट पेश किया है.

Published: March 10, 2022 11:17 AM IST

By Video Desk

Apple Spring Event 2022: Apple ने 8 मार्च को अपना पहला इवेंट आयोजित किया. इवेंट की शुरुआत (apple event 2022) में कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 13 और iPad Air का नया कलर वैरिएंट पेश किया है. इसके (apple march event 2022) अलावा कंपनी ने iPad Air और Mac Studio, Studio Display, Mac Mini के अलावा कई (apple march 8 event) प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. Apple के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने इस इवेंट को होस्ट किया. Mac Studio की कीमत कंपनी ने 3,999 अमेरिकी डॉलर्स के हिसाब से रखी है. यानी की मैक स्टुडियो डिस्प्ले (Mac Studio Display) की कीमत 1499 अमेरिकी डॉलर्स से शुरू होगी. फिलहाल कंपनी ने भारतीय कीमत के बारे में कोई बात नहीं की है.इस इवेंट में लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट्स के बारे विडियो में विस्तार से जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 10, 2022 11:17 AM IST