Apple Spring Event 2022: Apple ने 8 मार्च को अपना पहला इवेंट आयोजित किया. इवेंट की शुरुआत (apple event 2022) में कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 13 और iPad Air का नया कलर वैरिएंट पेश किया है. इसके (apple march event 2022) अलावा कंपनी ने iPad Air और Mac Studio, Studio Display, Mac Mini के अलावा कई (apple march 8 event) प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. Apple के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने इस इवेंट को होस्ट किया. Mac Studio की कीमत कंपनी ने 3,999 अमेरिकी डॉलर्स के हिसाब से रखी है. यानी की मैक स्टुडियो डिस्प्ले (Mac Studio Display) की कीमत 1499 अमेरिकी डॉलर्स से शुरू होगी. फिलहाल कंपनी ने भारतीय कीमत के बारे में कोई बात नहीं की है.इस इवेंट में लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट्स के बारे विडियो में विस्तार से जानें.