Top Trending Videos

Bhagyashree की बेटी Avantika Dassani ने जब मां के सामने किया अपना एक्टिंग ड्रीम को रिवील, तब क्या था उनका रिएक्शन, EXCLUSIVE

Avantika Dassani exclusive: Mithya सिरीज़ में Avatika Dassani हुमा कुरेशी, राजित कपूर, समीर सोनी और परमब्रता चटोपाध्याय के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी. यह सिरीज़ ZEE5 पर 18 फरवरी से स्ट्रीम होगी.

Published: February 5, 2022 9:30 AM IST

By Toshi Tiwari | Edited by Video Desk

Avantika Dassani exclusive: अवंतिका दस्सानी, खूबसूरत और टैवेंटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी जल्द करने जा रही हैं हुमा कुरेशी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर सिरीज़ मिथ्या से अपना डेब्यू. इस (Mithya) सिरीज़ में वह एक्टर्स जैसे समीर सोनी, राजित कपूर और परमब्रता चट्टोपाध्याय के साथ लीड भूमिका (Avantika Dassani) में दिखाई देंगी. सीरीज में वे एक स्टूडेंट (Rhea Rajguru) का किरदार निभाएंगी. इस सिक्स पार्ट की सिरीज़ को डायरेक्ट किया है रोहन सिप्पी ने और इसे 18 फरवरी से ZEE5 पर स्ट्रीम किया जाएगा. India.com से ख़ास (Avantika Dassani exclusive) बातचीत में अवंतिका ने रिवील किया की वो एक्ट्रेस कैसे बनीं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की क्या उनके एक्ट्रेस बनने के सपने को जानकर क्या था उनकी मां का रिएक्शन. देखिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 9:30 AM IST