बबिता कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर हुईं स्पॉट, लग रहीं थीं कमल, Age No Number
बबिता कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर हुईं स्पॉट, लग रहीं थीं कमल, Age No Number
आज भले हो बबिता 75 की हो गई हों मगर वे आज भी उतनी ही खूबसूरत और जवान लगती हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर कपूर खानदान के लोग उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे.
Babita Kapoor birthday: आज यानी 20 अप्रैल को करीना कपूर और करिश्मा कपूर की मां बबिता कपूर का जन्मदिन है. बबिता कपूर आज 75 साल की हो गईं. वे 20 अप्रैल 1948 में पैदा हुईं थी. 70 और 80 के दशक की वे सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक थीं. उन्होंने (Babita Kapoor birthday) अपनी बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत राजेश खन्ना के साथ फिल्म राज से की थी. उन्होंने राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर से शादी की और परिवार के (Kareena Kapoor) खातिर अपने फिल्मी करियर को बाय बाय कह दिया. आज भले हो बबिता 75 की हो गई हों मगर वे आज भी उतनी ही खूबसूरत और जवान लगती हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर कपूर खानदान के लोग उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे. करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान और नीतू कपूर बबिता कपूर के घर के नीचे स्पॉट किया गया. देखें वीडियो