Top Trending Videos

69 साल की उम्र में मशहूर सिंगर Bappi Lahiri का निधन, वीडियो में जानें वजह - Watch

Bappi Lahiri dies in Mumbai at 69 : बप्पी लहिरी ने 19 साल की उम्र में एक संगीत निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें बंगाली फिल्म दादू (1972) में गाना गाने का पहला अवसर मिला था.हिन्दी फिल्मों में उन्होंने अपनी जगह फिल्म नन्हा शिकारी (1973) से बनाना शुरू किया.

Updated: February 16, 2022 11:36 AM IST

By Video Desk

Bappi Lahiri death: मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहिरी का निधन हो गया है. 69 साल की उम्र में पॉपुलर सिंगर बप्पी लहरी ने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल (Bappi Lahiri death) में मंगलवार की रात अंतिम सांस ली. बप्पी लहिरी काफी समय से बीमार चल रहे थे। बप्पी लहिरी को पिछले साल कोरोना भी हुआ था. बप्पी लहिरी ने 19 साल की उम्र में एक संगीत निर्देशक के(Bappi Lahiri) रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें बंगाली फिल्म दादू (1972) में गाना गाने का पहला अवसर मिला था. हिन्दी फिल्मों में उन्होंने अपनी ( Bappi Lahiri death cause) जगह फिल्म नन्हा शिकारी (1973) से बनाना शुरू किया. ताहिर हुसैन की हिन्दी फिल्म, जख्मी (1975) से उन्हें बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया और एक पाशर्व गायक के रुप में अपनी पहचान बनाई.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 16, 2022 10:56 AM IST

Updated Date: February 16, 2022 11:36 AM IST