Covid-19 Wedding: कोरोना काल में Google Meet पर शादी, बारातियों के लिए Zomato लाएगा खाना: कोरोना काल में एक अनोखी शादी होने जा रही है . शादी के बंधन में बँधने जा रहे एक जोड़े ने प्रतिबंधों के चलते एक अनोखा कदम उठाया है. कोविड(Viral marriage on Google meet) नियमों के अनुसार शादी में केवल 200 मेहमान ही हो सकते हैं शामिल. जोड़े ने अपनी शादी में 450 मेहमानों को न्योता दिया है. लेकिन Covid Protocol का पालन करते हुए सारे मेहमान Google Meet पर शादी अटेंड करेंगे . मेहमानों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह उपाय ढूंढा गया है. मेहमानों को खाना उनके घर पर Zomato से पंहुचा दिया जायेगा. पश्चिम बंगाल के संदीपन सरकार और अदिति दास की शादी 24 जनवरी को होगी.