भीलवाड़ा में एक युवक की चाकू मारकर हत्या, 24 घंटे के लिए बंद हुई इंटरनेट सेवा | Watch Video
Murder In Bhilwara: भीलवाड़ा में एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद भीलवाड़ा में तनाव का माहौल है. इलाके में माहौल को देखते हुए प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
Murder In Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके बाद भीलवाड़ा में तनाव का माहौल है. घटना मंगलवार रात की है. जहां दो बदमाशों ने आदर्श नाम के युवक पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल 3 युवकों को हिरासत में लिया है. इलाके में माहौल को देखते हुए प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. वीडियो में जानें पूरा मामला.