देश के सबसे लंबे दांत वाले भोगेश्वर हाथी का निधन, जानें पूरी डिटेल्स | Watch Video
Bhogeshwar Elephant died: देश के सबसे लंबे दांत वाले हाथी भोगेश्वर की कर्नाटक में मौत हो गई. यह हाथी बांदीपुर जंगल में मृत पाया गया. भोगेश्वर हाथी अपने लंबे दांतों के कारण जंगल आनेवाले सैलानियों के लिए बेहद लोकप्रिय था.
Bhogeshwar Elephant Died: देश के सबसे लंबे दांत वाले हाथी भोगेश्वर की कर्नाटक में मौत हो गई. यह हाथी बांदीपुर जंगल में मृत पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भोगेश्वर हाथी की मौत प्राकृतिक थी. उसकी उम्र 60 साल थी. भोगेश्वर हाथी अपने लंबे दांतों के कारण जंगल आनेवाले सैलानियों के लिए बेहद लोकप्रिय था. उसके दांतों की लंबाई 2 मीटर से ज्यादा थी और वह ‘मिस्टर काबिनी’ के नाम से जाना जाता था. हाथी भोगेश्वर मंदिर के पास बांदीपुर जंगल में रहता था. वीडियो में भोगेश्वर हाथी को देखें.