
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Bhoot The Haunted Ship Vicky Kaushal: विक्की कौशल स्टारर फिल्म भूत: द हॉन्टेड शिप (Bhoot: The Haunted Ship) को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म देखकर आए दर्शकों से हमारी टीम ने बातचीत की. जिसमें कुछ लोगों को फिल्म की कहानी अच्छी लगी. भूत से उन्हें डर भी लगा. विक्की कौशल के अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन कुछ दर्शकों को कहानी थोड़ी कमजोर लगी. किसी को फिल्म थोड़ी सुस्त लगी वहीं किसी ने इसे हॉलीवुड स्तर की फिल्म बताया.
बता दें, धर्मा प्रोडक्शन की हॉरर जॉनर में पहली फिल्म है. विक्की कौशल ने भी पहली बार इस तरह की फिल्म में काम किया है. ये एक जहाज की कहानी है जो समंदर के किनारे खड़ा होता है. पूछने पर पता चलता है कि जहाज के किनारे लगने पर एक भी इंसान इसमें जिंदा या मुर्दा नहीं पाया गया है. ऐसे में विक्की कौशल को मुआयना करने के लिए भेजा जाता है. लोग वहां कह रहे होते हैं कि जहाज Sea Bird भूतिया है. बावजूद इसके विक्की कौशल जांच करने जाते हैं. इसके बाद विक्की को धीरे-धीरे जहाज को लेकर अजीबों-गरीब एहसास होने लगता है. कुछ वक्त बाद विक्की कौशल का सामना भूत से हो ही जाता है. इसमें भूत की शक्ल में एक छोटी बच्ची को दिखाया गया है.इस फिल्म में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा मुख्य किरदार में है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Video Gallery की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates