
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Bigg Boss 13 की एक्स कंटेंटस्टेंट मधुरिमा तुली को विशाल सिंह से लड़ाई के बाद घर से बेघर कर दिया गया था. शो में दोनों का प्यार, तकरार देखने को मिली थी. लेकिन हद तो तब हो गई थी जब मधुरिमा ने विशाल को हिंसा के दौरान फ्राईपैन से मारा था. इसके बाद बिग बॉस ने फैसला सुनाते हुए टीवी एक्ट्रेस को घर से बाहर कर दिया था. इंडिया.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में मधु ने कई बातों का खुलासा किया. मधु ने बताया कि घर से बाहर आने के बाद उनकी किसी से मुलाकात नहीं हुई है. हां, फिनाले में सारे घर के सदस्यों से वे मुलाकात करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि घर में हर कोई अपनी गेम खेल रहा है. किसी को भी आप बुरा या अच्छा नहीं कह सकते हैं. क्योंकि सब शो के लिए हैं. हां, जो Irritating हैं उनका नाम मैं नहीं लूंगी.
#ViRima ka jhagda ab ek level aur serious ho chuka hai! @vishalsingh713 aur #MadhurimaTuli ki iss harkat par kya dand denge #BiggBoss?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot.@Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/sj3ZBrb2lK
— COLORS (@ColorsTV) January 14, 2020
मधुरिमा से जब सवाल किया गया कि उन्होंने गुड नोट पर ये शो नहीं छोड़ा है? क्या इससे आपकी इमेज पर कोई असर पड़ेगा? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जानती हूं कि मैंने ये शो गुड नोट पर नहीं छोड़ा है लेकिन अभी भी लोग मुझे पसंद करते हैं. सलमान खान ने भी मुझे बड़े आराम से घर से जाने के लिए कहा था. मैं स्वीकार करती हूं, मैंने गलती की है. मैं अपने पर काबू नहीं रख पाई. लेकिन जिंदगी है. हमें आगे बढ़ना है. मैं अब आगे के बारे में सोचना चाहती हूं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें