
BIGG BOSS 13: शादी का नाम सुनते ही कुछ यूं 'रोते' दिखे सलमान, वायरल वीडियो
बिग बॉस 13: रविवार का एपिसोड यानी (वीकेंड का वार) काफी धमाकेदार देखने को मिला.
‘बिग बॉस 13 रविवार का एपिसोड यानी ‘वीकेंड का वार’ काफी धमाकेदार देखने को मिला. ‘वीकेंड का वार’ के दौरान बिग बॉस के घर में शिल्पा शेट्टी गेस्ट के रूप में नज़र आईं. शो में शिल्पा अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘निक्कमा’ का प्रमोशन करती आईं. इस दौरान शिल्पा और सलमान के बीच कई मजेदार टास्क भी देखने को मिले. अब सोशल मीडिया पर सलमान और शिल्पा का मस्ती भरा वीडियो वायरल हो रहा हैm जिसमें सलमान खान ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ पर परफॉर्म करते नजर आते हैं. जिसके बाद शिल्पा भी मज़ेदार अंदाज़ में सलमान खान का साथ देती दिखती हैं. इसी दौरान शिल्पा सलमान की फिरकी लेते हुए कहती हैं कि शादी करके देख लो. शिल्पा आगे कहती हैं कि फिर देखना असली लुटना क्या होता है… फिर सलमान मज़ाक में ही जोर-जोर से रोने लगते हैं. इसके बाद सलमान, अभिमन्यु दसानी के साथ मिलकर ‘ओ ओ जाने जाना’ गाने पर भी डांस करते हैं.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें