VIDEO: Bigg Boss में एक बार फिर हुई सिद्धार्थ की एंट्री, उड़ गए सबके होश
'बिग बॉस 13' में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट जरूर देखने को मिल रहा है.
Bigg Boss 13: ‘बिग बॉस 13’ में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट जरूर देखने को मिलता है. बीते दिन ही ‘बिग बॉस 13’ से हिंदुस्तानी भाऊ यानी विकास फाटक बाहर हो गए. उनके अलावा कंटेस्टेंट अरहान और रश्मि के बीच भी दरार बढ़ती दिखाई दे रही है, लेकिन इसके अलावा बिग बॉस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला घर में एंट्री करते नजर आते हैं. घर में सिद्धार्थ शुक्ला को आता देख बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स के रिएक्शन देखने लायक हैं. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला कंफेशन रूम में बैठे नजर आ रहे हैं. इसके बाद कंफेशन रूम में शहनाज गिल की एंट्री होती है. सिद्धार्थ शुक्ला को वहां देख शहनाज़ उन्हें खुशी से गले भी लगा लेती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला घर में आते हैं. जहां बैठे बाकी लोग उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. वहीं ‘बिग बॉस 13’ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में घर के सभी सदस्य एक-दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आ रहे हैं. इसमें अरहान ने पारस को, शहनाज ने आरती और मधुरिमा को, विशाल सिंह शेफाली बग्गा को नॉमिनेट करते हैं.
Also Read:
- Video : 'बिग बॉस' हाउस में अर्चना संग रोमांटिक हुए कार्तिक आर्यन, तभी अनजाने में मुंह से निकल गया 'भैया'
- Shehnaaz Gill Bday: घर से क्यों भाग गई थीं शहनाज गिल? इसलिए अभी तक नहीं की शादी, जानिए दिलचस्प किस्सा
- Bigg Boss 16 : प्रियंका चाहर को फिल्म में लॉन्च करेंगे सलमान खान? निमृत को भी मिला फिल्म का ऑफर
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें