Simba Nagpal Exclusive Interview: सिंबा ने 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश को लेकर कही ये बातें, उमर रियाज से हुए फाइट पर कहा 'गलत था'
Simba Nagpal Exclusive Interview: सिंबा ने 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश को लेकर कही ये बातें, उमर रियाज से हुए फाइट पर कहा 'गलत था'
Simba Nagpal Exclusive Interview on Naagin 6: टीवी एक्टर सिंबा नागपाल इस बार के नागिन में मेल लीड करेंगे. सिंबा को बिग बॉस 15 में भी देखा गया था, ऐसे में उन्होंने दोनों के बारे में खुलकर बाते की हैं.
Simba Nagpal Exclusive Interview: कलर्स टीवी (Colors Tv) के आने वाले ‘फैंटसी फिक्शन’ सीरीज नागिन 6 (Naagin 6) को लेकर दर्शकों में बहुत उत्सुकता है और अब इस शो के स्टार कास्ट के बारे में भी सबको पता चल गया है. यह शो 12 फरवरी, 2022 से शुरू होने जा रहा है. इस शो में तेजस्वी प्रकाश के अलावा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल और महक चहल भी नजर आएंगे. ऐसे में बता दें कि सिंबा को बिग बॉस 15 में भी देखा गया था और एक्टर ने हाल ही में अपने खास और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्टर ने अपने बिग बॉस जर्नी के बारे में बात की है और साथ ही उमर रियाज के बारे में बातें की और नागिन 6 को लेकर भी एक्टर ने अपनी राय रखी है और अपनी को-स्टार तेजस्वी प्रकाश के बारे में खलुकर बातें की हैं.