Birthday Special: 55 के हुए Arshad Warsi aka Circuit, इन धमाकेदार फिल्मों में जल्द आने वाले हैं नज़र, देखें पूरी लिस्ट
Birthday Special: 55 के हुए Arshad Warsi aka Circuit, इन धमाकेदार फिल्मों में जल्द आने वाले हैं नज़र, देखें पूरी लिस्ट
Arshad Warsi ने 1996 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने से अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की. अरशद वारसी को उनके हास्य किरदारों के लिए दर्शक को खूब पसंद करते हैं. Watch video.
Arshad Warsi birthday: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और अरशद वारसी aka सर्किट आज अपना 55वाँ जन्मदिन मना रहे हैं. अरशद उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बड़ा नाम कमाया है. उन्होंने 1996 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने से (Arshad Warsi) अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की. अरशद वारसी को उनके हास्य किरदारों के लिए दर्शक को खूब पसंद करते हैं. मुन्ना भाई में सर्किट के किरदार पर फैंस आज भी फिदा हैं. उन्होंने (Arshad Warsi birthday) कई हिट बॉलीवुड फिल्में जैसे गोलमाल, लगे रहो मुन्ना भाई, धमाल, जॉली एलएल बी और इश्किया से दर्शकों का खून मनोरंजन किया है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं अरशद वारसी की 2022 में आने वाली धमाकेदार अपकमिंग फिल्म के बारे में. वीडियो में देखें लिस्ट