फिल्म अभिनेता Govinda ने की CM योगी की तारीफ, कहा ‘यूपी हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है’ | Watch Video
Govinda in barabanki: बाराबंकी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी सरकार में प्रदेश का माहौल फ़िल्म इंडस्ट्री और व्यापारियों के लिए काफी ज्यादा फ्रैंडली हो गया है.
Govinda in Barabanki: बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा रविवार को उत्तर प्रदेश के बारांबकी पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी क्षेत्र के प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान गोविंदा ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. गोविंदा ने कहा कि आज यूपी हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है. गोविंदा ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश का माहौल व्यापारियों और खासकर फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी सुगम हो गया है. उत्तर प्रदेश का माहौल अन्य प्रदेशों से काफी अच्छा है.