
'मैं हूं डॉन' गाने वाले शान ने बताया अपने हिट सॉन्ग्स का राज, बदलती म्यूजिक इंडस्ट्री पर कही ये बात
Shaan Interview Part 2: शान ने यह भी बताया कि हिट फिल्म्स के अच्छे गाने आज लोगों के ज़हन में ज़्यादा दिनों तक क्यों नहीं रह पाते हैं.
वीडियो के दुसरे पार्ट में शान ने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कैसे ‘तन्हा दिल’ गाने के साथ उन्हें मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री में जगह दिलाई. नॉन फिल्म म्यूजिक से आगे बढ़कर अब सिंगल्स रिलीज़ करने की चुनौतियों पर भी शान ने प्रतिक्रिया दी. यही नहीं शान ने यह भी बताया कि हिट फिल्म्स के अच्छे गाने आज लोगों के ज़हन में ज़्यादा दिनों तक क्यों नहीं रह पाते हैं. बता दें कि शान के बॉलीवुड हिट्स में से मुख्यतः प्यार में कभी-कभी, झंकार बीट्स, सांवरिया, 3 इडियट्स, कोई मिल गया, मुन्ना भाई एमबीबीएस, फना ,कभी अलविदा न कहना, ओम शांति ओम,सलाम-नमस्ते, धूम,दस, कल हो न हो आदि शामिल हैं.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें