वीडियो के दुसरे पार्ट में शान ने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कैसे ‘तन्हा दिल’ गाने के साथ उन्हें मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री में जगह दिलाई. नॉन फिल्म म्यूजिक से आगे बढ़कर अब सिंगल्स रिलीज़ करने की चुनौतियों पर भी शान ने प्रतिक्रिया दी. यही नहीं शान ने यह भी बताया कि हिट फिल्म्स के अच्छे गाने आज लोगों के ज़हन में ज़्यादा दिनों तक क्यों नहीं रह पाते हैं. बता दें कि शान के बॉलीवुड हिट्स में से मुख्यतः प्यार में कभी-कभी, झंकार बीट्स, सांवरिया, 3 इडियट्स, कोई मिल गया, मुन्ना भाई एमबीबीएस, फना ,कभी अलविदा न कहना, ओम शांति ओम,सलाम-नमस्ते, धूम,दस, कल हो न हो आदि शामिल हैं. Also Read - बॉलीवुड सिंगर शान का नया गाना 'Sniper' मचा रहा है धमाल, जानिए शूटिंग के किस्से और इनसाइड...
Also Read - 'जब डॉन की हुई बाजीगर से मुलाकात', कुमार सानू ने गायक शान की तारीफ में कही ये बात- See Video Also Read - Birthday Special: Shaan turns 45, here is his 5 best songs | जन्मदिन विशेष: 45 के हुए शान... ये हैं उनके करियर के 5 बेस्ट गाने