देशहित: ब्रह्मोस पर भारत को भरोसा, हर परीक्षण में खरी उतरी यह बैलिस्टिक मिसाइल भारत को बना सकती है Super Power | Watch Video
भारत हथियारों के लिए अपनी निर्भरता दूसरे देशों पर कम कर रहा है और स्वदेशी रक्षा उत्पादों पर ध्यान दे रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल इसी vision का परिणाम है. भारत ने ब्रह्मोस पर जितना भरोसा जताया था यह उससे कहीं अधिक उपयोगी और कारगर साबित हो रही है | Watch Video
Deshhit: रूस के सहयोग से भारत द्वारा बनाई गई Inter-Continental Ballistic Missile ‘Brahmos’ भारत को सुपर पॉवर बना सकती है क्योंकि इसमें कहीं से भी हमला करने की क्षमता है. इस मिसाइल की सबसे बड़ी खूबी लंबी दूरी, तेज़ रफ़्तार, सटीक वॉर के बावजूद दुश्मन की नजर यानि रडार से बच निकलना है. भारत ने हाल ही में Brahmos मिसाइल के कई परीक्षण किए और सभी परीक्षणों में यह 100 फीसदी खरी उतरी है | Watch Video