Top Trending Videos

Britain PM Election: ऋषि सुनक बनाएंगे बढ़त या लिज़ ट्रूस मार लेंगी मौका, सुनिए एक्सपर्ट से | Watch Video

Britain PM Election: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए शुरुआती जीत के बाद भारतीय मूल के British Politician ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के लिए अब चुनौती बढ़ गई है क्योंकि अब वोट करने वालों की संख्या बड़ी है और कई ऐसे फैक्टर हैं जिसके चलते ऋषि सुनक पिछड़ सकते हैं. आइए जानते हैं Expert का क्या कहना है इस पर | Watch Video

Published: July 22, 2022 7:36 PM IST

By Devendra Tripathi | Edited by Video Desk

Britain PM Election: ब्रिटेन (United Kingdom) में प्रधानमंत्री पद के चुनाव में मुकाबला अब और कड़ा हो गया है. ऋषि सुनक जहां सांसदों का भरोसा जीतने में कामयाब रहे वहीं Conservative Party के Executive चुनाव में लिज़ ट्रूस ने बढ़त बना ली है. सांसदों के द्वारा की गई वोटिंग में ऋषि सुनक पहले से लेकर 5वें दौर तक लगातार सबसे ऊपर रहे और यही वजह है कि उन्हें एक महत्वपूर्ण contender मान लिया गया था. लेकिन अब ऋषि सुनक के लिए चुनौती काफी बढ़ गई है. कितनी संभावना है ऋषि सुनक के पद तक पहुँचने की और दोनों में से कौन होगा भारत के लिए बेहतर जानिए Geopolitical Expert मेजर (सेवानिवृत्त) अमित बंसल से | Watch Video

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें