
Bulli Bai App: मुस्लिम महिलाओं की फोटो डाल Deal Of The Day बता उन्हें बेचा जा रहा है; Watch Video
Bulli Bai App: ऐप पर बिना अनुमति के मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर अपलोड की गई है. (bulli bai app controversy) साथ ही तस्वीर के साथ प्राइस टैग लगा कर लिखा गया है- Deal of The Day.
All about Bulli Bai App: ‘Bulli Bai’ एक ऐसा एप्लिकेशन है जो Github एपीआई पर होस्ट किया जाता है और ‘Sulli Deal’ ऐप के समान काम करता है. ऐप पर बिना अनुमति के मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर अपलोड की गई है. (bulli bai app controversy) साथ ही तस्वीर के साथ प्राइस टैग लगा कर लिखा गया है- Deal of The Day. मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को उनकी सहमति के बिना अपलोड किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी पैदा कर दी है. सोशल मीडिया पर नाराजगी के बाद ऐप को हटा दिया गया था. आखिर क्या है बुल्ली बाई app? Watch video to find out.
Also Read:
- Bride Groom Video: खूबसूरत दुल्हन देखते ही सोच में पड़ गया दूल्हा, फिर दिया ऐसा रिएक्शन बार-बार देखेंगे आप- देखें वीडियो
- Magarmach Ka Video: भैंसों के झुंड में से एक को दबोचकर बैठ गया मगरमच्छ, फिर जो हुआ सपने में भी नहीं सोच सकते- देखें वीडियो
- Viral Video: झूले को पकड़कर हवा में झूल गया शख्स, नजारा देख फटी रह गई लोगों की आंखें- देखें वीडियो
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें