
Bulli Bai App: आखिर क्यों बनाई बुल्ली बाई एप, मुजरिम ने खुद उगला सच
अपनी गिरफ़्तारी के बाद पुलिस का उड़ाया मजाक, कहा 'स्लम बाई पुलिस'. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है.
Bulli Bai App: आखिर क्यों बनाई बुल्ली बाई एप, मुजरिम ने खुद उगला सच : नीरज बिश्नोई ने बुल्ली बाई एप को बढ़ाने के लिए बनाया ट्विटर अकाउंट. नवम्बर में ही बनाया था एप. 21 साल का नीरज भोपाल से 2 ईयर बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था. अपने अकाउंट को अपडेट करने के लिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें डालता था नीरज. 31 दिसंबर को एक और ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट करना किया था शुरू. नीरज का उद्देश्य मुस्लिम महिलाओं को अपमानित करना और उनको डराना था. माइक्रोसॉफ्ट के गिटहब (GitHub) पर बनाई गयी थी ये एप. पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में ले लिया है. एप का मकसद भारतीय मुस्लिम महिलाओं की नीलामी करना और बदले में पैसा कमाना था.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें