कश्मीर सोपोर में CRPF Camp पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला निकली लश्कर की आतंकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Watch Video
Kashmir CRPF Camp Bombing: CRPF Bunker पर पेट्रोल बम से हमला करने वाली महिला का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है. महिला को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पुलिस और अर्ध सैनिक बलों द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, हमला करने वाली महिला लश्कर की ओवर ग्राउंड वर्कर है और पहले भी कुछ आपराधिक मामलों में शामिल रही है.
Kashmir CRPF Camp Bombing: जम्मू कश्मीर के सोपोर में मंगलवार को CRPF Bunker पर जिस महिला ने पेट्रोल बम से हमला किया था उसे पुलिस ने दबोच लिया है. बुर्का पहनी हुई इस महिला का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है। महिला को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पुलिस और अर्ध सैनिक बलों द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, हमला करने वाली महिला लश्कर की ओवर ग्राउंड वर्कर है और पहले भी कुछ आपराधिक मामलों में शामिल रही है।