गाजियाबाद: बच्चे के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ दर्ज कराई FIR
गाजियाबाद: बच्चे के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ दर्ज कराई FIR
स्कूल बस में हुई बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. बता दें, गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इस दौरान 11 साल के बच्चे अनुराग नेहरा की मौत हो गई थी.
गाजियाबाद: स्कूल बस में हुई बच्चे की मौत की ख़बर ने सभी को हिलाकर रख दिया. बच्चे के माता-पिता ने स्कूल के प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. बता दें, मोदीनगर इलाके में बुधवार को 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा स्कूल बस में बैठकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान बच्चे का सिर खंभे से टकराया और उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम अनुराग नेहरा है. जो कि मात्र 11 साल का था. वीडियो में जानें पूरा मामला.