
China Boeing 737 Plane Crash: चीन में विमान दुर्घटना के बाद भारत में DGCA ने बढ़ाया Alert | Watch Video
DGCA उड़ान प्रक्रियाओं, हवाई योग्यता, operation की monitoring के लिए experts की एक team तैनात कर रहा है. भारत में एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और विस्तारा के बेड़े में बोइंग 737 विमान शामिल हैं.
China Boeing 737 Crash: चीन में 133 यात्रियों को ले जा रहे Boeing 737 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आते ही 54 साल पुराने इस विमान Modal की सेफ़्टी को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं. दुर्घटना के बाद चीन ने इसकी उड़ान को Ban कर दिया है जिसके बेड़े में सबसे ज्यादा 1000 से भी अधिक बोइंग 737 विमान शामिल हैं. भारत में भी यात्रियों (Airline Passenger) की Safety को प्राथमिकता देते हुए DGCA ने बोइंग 737 पर सख्त पर निगरानी के निर्देश जारी किए हैं.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें