
China-Japan: दुनिया के सनकी राष्ट्राध्यक्षों के कारण तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, शी जिनपिंग की जापान पर हमले की तैयारी
खबर है कि शी जिनपिंग (Xi Jinping) जापान सागर पर कब्जा करने के लिए जापान पर हमले की तैयारी कर रहे हैं. चीन की विस्तारवादी नीति से दुनिया हलकान है. लेकिन चीन है कि मनाता नहीं | Watch Video
China-Japan: इस समय दुनिया सनकी राष्ट्राध्यक्षों से परेशान है. एक तरफ किम जोंग उन जब परमाणु मिसाइलों का परीक्षण करते हैं दुनिया सहम जाती है तो दूसरी ओर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण चीन सागर या जापान सागर पर नजर दौड़ाते हैं तब दुनिया के कई देशों को उनके मंसूबों पर संदेह होता है. खबर है कि शी जिनपिंग (Xi Jinping) जापान सागर पर कब्जा करने के लिए जापान पर हमले की तैयारी कर रहे हैं. चीन की विस्तारवादी नीति से दुनिया हलकान है. लेकिन चीन है कि मनाता नहीं | Watch Video
Also Watch
Also Read:
- जापानी पीएम खाते हैं टोकायाकी और सूशी, भारत आए तो मोदी ने चखाए गोलगप्पे और लस्सी
- Russia Ukraine War Anniversary: रूस यूक्रेन युद्ध को 1 साल पूरे, वीडियो में जानें इस War में कितनी हुई तबाही और World ने क्या देखा? | Watch Video
- Balaknama Newspaper: फुटपाथ पर रहने वाले बच्चे निकालते हैं खुद का अखबार, नाम है 'बालकनामा' | Watch Video
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें