Clash in WB Assembly on Birbhum Killing: बीरभूम घटना पर चर्चा की मांग पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, BJP के 5 MLA सस्पेन्ड
Clash in WB Assembly on Birbhum Killing: बीरभूम घटना पर चर्चा की मांग पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, BJP के 5 MLA सस्पेन्ड
पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में तृणमूल काँग्रेस पार्टी (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP MLAs) के विधायकों के बीच आज जमकर भिड़ंत हुई. मसला था बीरभूम में सामूहिक हत्याकांड का. इस दौरान सदन में ममता बनर्जी के विधायकों और विपक्षी विधायकों के बीच न सिर्फ तीखे शब्द बाण चले बल्कि जमकर हाथापाई भी हुई. इस टकराव में कुछ नेताओं को चोटें भी आई हैं. जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी रामपुरहाट, बीरभूम घटना पर चर्चा की मांग कर रहे थे.
Clash in WB Assembly on Birbhum Killing: पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में तृणमूल काँग्रेस पार्टी (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP MLAs) के विधायकों के बीच आज जमकर भिड़ंत हुई. मसला था बीरभूम में सामूहिक हत्याकांड का. इस दौरान सदन में ममता बनर्जी के विधायकों और विपक्षी विधायकों के बीच न सिर्फ तीखे शब्द बाण चले बल्कि जमकर हाथापाई भी हुई. इस टकराव में कुछ नेताओं को चोटें भी आई हैं. जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी रामपुरहाट, बीरभूम घटना पर चर्चा की मांग कर रहे थे.