
Bigg Boss 13: कलर्स टीवी चैनल से हुई ये बड़ी गलती, ट्वीट में माहिरा शर्मा को...
कलर्स चैनल के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट के दौरान बड़ी गलती देखने को मिली.
Bigg Boss 13: बीती रात कलर्स चैनल के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट के दौरान बड़ी गलती देखने को मिली. चैनल ने एक ट्वीट में माहिरा शर्मा को माहिरा छाबड़ा लिख दिया. चैनल के ट्विटर हैंडल की ये गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल ट्वीट में लिखा हैं कि- Kya #ParasChhabra ne #MahiraChhabra ke bhai ko Nalla Paav keh kar galti kar di? बीती रात किए गए इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- क्या ये चैनल का ऑफिशियल अकाउंट है? दूसरे यूज़र ने लिखा- माहिरा कबसे छाबड़ा हो गई? एक और यूजर ने लिखा- माहिरा छाबड़ा… बिल्कुल सही है, इनकी भाषा में क्या बात है, क्या बात है, सही है बता दें कि पारस और माहिरा बिग बॉस के घर,में शुरुआत से ही एक-दूसरे संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वहीं कयास भी लगाया जा रहा है कि दोनों के दूसरे से प्यार भी करने लगे हैं. मगर पारस की पहले से गर्लफ्रेंड है. इस वजह से दोनों खुलकर अपने रिश्ते को बयां नहीं कर रहे हैं. बता दें सोमवार के एपिसोड में पारस ने माहिरा के भाई को नल्ला पाव कहा था, जिसके बाद माहिरा शर्मा पारस पर काफी ज्यादा भड़क गई थी और दोनों के बीच काफी बहसबाजी होती है.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें