
Conflict of Russia and Ukraine: रूस और यूक्रेन संघर्ष की वह 25 तस्वीरें जो आपका दिल दहला देंगी | Watch Video
रूस, नाटो को उसके और यूक्रेन के बीच से दूर रहने को कहा है. अमरीका और रूस के बीच भी तीखे शब्द बाण चल रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता का चौथा दौर कल तुर्की के इस्तांबुल में हुआ. जिसमें यूक्रेन ने अपनी कुछ शर्तों के साथ शांति प्रस्ताव पेश किया था. रूस ने कहा है कि वह कीव और चेर्नीहीव पर हमलों को कम करेगा और उसका ज्यादा Focus डोनबास की आजादी पर होगा.
Conflict of Russia and Ukraine: रूस-यूक्रेन संघर्ष के 35 दिन बीते चुके हैं. संघर्ष के बीच यूक्रेन में जगह-जगह तबाही के दुखद दृश्य हैं. इन्हीं दृश्यों को आप तक हम पहुँच रहे हैं 25 तस्वीरों के माध्यम से. आपको बात दें कि युद्ध को टालने के भी प्रयास जारी हैं. नाटो, यूक्रेन की Indirect help कर रहा है और संकेत दे रहा है कि और भी सक्रिय भागीदारी उसकी यूक्रेन में हो सकती है.
Also Watch
Also Read:
- Ukraine-Russia War: यूक्रेन 21 फरवरी को यूरोपीय संघ व नाटो के साथ करेगा बैठक, जर्मनी के इस कदम से बढ़ेगी रूस की परेशानी
- जलवायु परिवर्तन नीतियों को लेकर बाइडेन के प्रशासन के साथ अनबन के बाद विश्व बैंक के प्रमुख ने किया इस्तीफे का एलान
- ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, रूस के खिलाफ युद्ध में मांगी मदद
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें