
कोरोना लॉकडाउन के दो साल, आज के दिन ही पूरा भारत घरों में हुआ था कैद
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च की आधी रात से देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी. साल 2020 से लेकर 2021 तक की बात करें तो इस महामारी ने 2 सालों के अंदर कई लोगों की जान ले ली हैं.
Covid-19 Lockdown Anniversary: पूरे भारत में 2 साल (lockdown anniversary) पहले कोरोना के कारण 24 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगाया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च की आधी रात से देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी. साल 2020 से लेकर 2021 तक इस महामारी से कई लोगों की जान (covid-19 lockdown anniversary) चली गई. कई घर बर्बाद हो गए. वहीं कई लोग सड़क पर आ गए. अभी भी कोरोना का डर लोगों में बरकरार हैं. चीन, दक्षिण कोरिया, (corona 2nd anniversary) वियतनाम समेत कई देशों में ओमिक्रोन बीए-2 के मामले (india lockdown anniversary) तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि भारत में अभी कोरोना से राहत है. भारत में वैक्सिनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इस खबर के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
- H3N2 के बढ़ते मामलों के बीच Covid के उछाल पर केंद्र ने जताई चिंता, राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को दिये ये निर्देश
- Bheed Teaser : लॉकडाउन के दर्द को फिर से ताजा कर देगी राजकुमार राव की 'भीड़', सामने आया टीजर वीडियो
- Health Passport: हेल्थ पासपोर्ट के बारे में जानिये ये बातें, इन देशों में जाने के लिए है अनिवार्य
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें