Covid-19 Home Test Kit How to use Explainer Video: अब कोरोना की जांच इतनी आसान हो गई है. अब आप घर बैठे ही खुद से कोरोना की जांच कर सकते हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Home Test Kit) के लिए कोविसेल्फ (COVISELF) नामक किट को मंजूरी दे दी है. होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को ऑथाराइज किया गया है. ICMR ने जांच के लिए भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फिजूल जांच नहीं करने की सलाह दी गई है. Video ICMR एडवायजरी जारी की गई. Video में जानें कैसे किया जाता है Covid-19 Home Test Kit COVISELF का घर बैठे इस्तेमाल.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.