Top Trending Videos

फसलों पर मौसम की मार से 10 से ज्यादा जिलों में बर्बाद हुईं फसलें

राजस्थान में मंगलवार शाम को अचानक आई बारिश. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें हुई खराब.

Published: March 10, 2022 5:39 PM IST

By Nikhil Khattar | Edited by Video Desk


Rajasthan: बारां. शहर समेत जिले में बुधवार रात को अचानक तेज अंधड़ के साथ आलावृष्टि हुई और फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। बेमौसम की बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी. वही मंडी में रखा किसानों की जिंस भीग गई. वर्ततान मे सरसों की कटाई व थे्रसिंग का दौर परवान पर है तो गेहूं के साथ चने की फसल पकाव की अवस्था में होने से हाथ में आने वाली जिंस के फिसलने का डर सताने लगा है. मांगरोल तहसील के रायथल समेत कई गांवों में बुधवार रात चने व बेर के आकार के ओले गिरे थे। तेज हवा के साथ बारिश भी हुई थी. इससे फसलें आड़ी पड़ गई. गुरूवार सुबह खेतों पर पहुंचे प्रभावित किसान ऐसे मंजर देख सहम उठे तथा खराबे का अनुमान लगाने लगे. मौसम खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 10, 2022 5:39 PM IST