
फसलों पर मौसम की मार से 10 से ज्यादा जिलों में बर्बाद हुईं फसलें
राजस्थान में मंगलवार शाम को अचानक आई बारिश. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें हुई खराब.
Rajasthan: बारां. शहर समेत जिले में बुधवार रात को अचानक तेज अंधड़ के साथ आलावृष्टि हुई और फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। बेमौसम की बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी. वही मंडी में रखा किसानों की जिंस भीग गई. वर्ततान मे सरसों की कटाई व थे्रसिंग का दौर परवान पर है तो गेहूं के साथ चने की फसल पकाव की अवस्था में होने से हाथ में आने वाली जिंस के फिसलने का डर सताने लगा है. मांगरोल तहसील के रायथल समेत कई गांवों में बुधवार रात चने व बेर के आकार के ओले गिरे थे। तेज हवा के साथ बारिश भी हुई थी. इससे फसलें आड़ी पड़ गई. गुरूवार सुबह खेतों पर पहुंचे प्रभावित किसान ऐसे मंजर देख सहम उठे तथा खराबे का अनुमान लगाने लगे. मौसम खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई.
Also Watch
Also Read:
- राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, CM गहलोत ने तीन नए संभागों का भी किया ऐलान; यहां देखें पूरी LIST
- मशहूर कॉमेडियन Khyali Saharan पर रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस | Watch Video
- Rapido: रैपिडो ड्राइवर ने आधी रात को किया लड़की को मैसेज, कहा ‘तुम्हारी DP देखकर आया’ वरना...कंपनी को मांगनी पड़ी माफी | Watch Video
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें