UP Dalit: सोशल मीडिया पर बेहद शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स एक फरमान की गांव में मुनादी का जिक्र कर रहा है. दरअसल इस फरमान के मुताबिक खेत, समाधिस्थल व ट्यूबवेल पर दलित समाज के लोगों के घुसने पर 50 जूते मारने और 5 हजाह रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह मामला मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल कोतवाली इलाके के गांव पावटी खुर्द का है. यहाँ कुख्यात गैंगस्टर बदमाश विक्की त्यागी के पिता द्वारा गांव में दलित समाज को निशाना बनाया जा रहा है. राजवीर त्यागी दलित समाज के लोगों को अपने खेतों में ना जाने को कह रहा है. अगर गलती से भी कोई वहां जाता है तो जुर्माना और सजा दी जाएगी.